Welcome to the Blogs.Read and Share with us!
28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई 38वीं नेशनल गेम, उत्तराखंड प्रतियोगिता में हिंदू कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ी अंशिका मलिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हमारा महाविद्यालय खेलों के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है । हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करते रहते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर पूनम मोर व सभी स्टाफ सदस्यों ने अंशिका को फूलमालाओं से सम्मानित किया व उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमान रामपाल, रिटायर्ड जिला खेल अधिकारी दलबीर जी, फुटबॉल कोच श्रीमान अनिल जी, फुटबॉल सेक्रेटरी आनंद जी, सुरेंद्र प्रधान व श्रीमान जसबीर काजल मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग इंचार्ज डॉक्टर नीलम रानी , शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका श्रीमती मीना मलिक ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह अंशिका की कड़ी मेहनत व समर्पण का परिणाम है। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रधान डॉक्टर अंशुल सिंगला जी व मैनेजमेंट कमेटी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।