दिनांक 13 फरवरी, 2024 को हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद परिसर में यूथ रेड क्रॉस सेल व एन.एस.एस. विंग द्वारा ‘राष्ट्रीय कृमि दिवस’ के उपलक्ष्य में छात्राओं को ‘एल्बेंडाजोल’ नामक टैबलेट्स वितरित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस कन्वीनर डॉक्टर सुषमा गर्ग व एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉक्टर अंशु द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम मोर की अध्यक्षता में करवाया गया। जिला जींद के उपायुक्त महोदय श्री इमरान रजा के निर्देशानुसार इन दवाइयों का वितरण 11 फरवरी से 18 फरवरी 2025, एक सप्ताह की समयावधि के मध्य करना था। इस टैबलेट की मदद से पेट के सभी कृमियों का नाश करके स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाना ही भारत सरकार का उद्देश्य है। इस दवा से पेट के सभी कृमियों का नाश होता है व उनके स्वास्थ्य में सुधार होने हेतु यह भरसक प्रयास है। महाविद्यालय की लगभग 1000 छात्राओं को यह गोली खिलाई गई। इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस सेल की सहसंयोजिका श्रीमती आरती सैनी श्रीमती नीलम व कुमारी ममता की भूमिका सराहनीय थी, जिन्होंने टेबलेट वितरण में अपूर्व योगदान व सहयोग दिया।