Estd. in 1970

Hindu Kanya Mahavidyalaya, Jind

Affiliated to Chaudhary Ranbir Singh University, Jind
NAAC Accredited(Grade B)
ISO 9001 : 2015 & ISO 14001 : 2015 Certified

A two-day online national quiz competition was organized on the occasion of World Sanskrit Day

Welcome to the Blogs.Read and Share with us!

A two-day online national quiz competition was organized on the occasion of World Sanskrit Day

विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
संस्कृत भाषा की गौरवशाली परंपरा और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर को समर्पित, 'विश्व संस्कृत दिवस' के अवसर पर हिन्दू कन्या महाविद्यालय, जीन्द के संस्कृत विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.पूनम मोर की अध्यक्षता में दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ.नीलम रानी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को इसके अध्ययन के प्रति प्रेरित करना था। प्रश्नोत्तरी में संस्कृत भाषा, साहित्य, व्याकरण, भारतीय संस्कृति, वेद, उपनिषद एवं महाकाव्यों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित किए गए थे। हम सब को संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु सतत प्रयास करना चाहिए।