विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
संस्कृत भाषा की गौरवशाली परंपरा और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर को समर्पित, 'विश्व संस्कृत दिवस' के अवसर पर हिन्दू कन्या महाविद्यालय, जीन्द के संस्कृत विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.पूनम मोर की अध्यक्षता में दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ.नीलम रानी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को इसके अध्ययन के प्रति प्रेरित करना था। प्रश्नोत्तरी में संस्कृत भाषा, साहित्य, व्याकरण, भारतीय संस्कृति, वेद, उपनिषद एवं महाकाव्यों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित किए गए थे। हम सब को संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु सतत प्रयास करना चाहिए।