दिनांक 13-14 अगस्त, 2025 को हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद में दो दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉक्टर पूनम मोर की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉक्टर पूनम मोर ने महाविद्यालय में आई प्रथम वर्ष की नई छात्राओं का स्वागत किया। प्राचार्या डॉक्टर पूनम मोर ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष नए सत्र के आरंभ होने पर प्रथम वर्ष की नई छात्राओं को महाविद्यालय के भिन्न-भिन्न प्रकोष्ठों, विभागों एवं समितियों की जानकारी देने के लिए किया जाता है, ताकि वे भविष्य में इनका लाभ उठा सके। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की आइक्यूएसी समन्वयक डॉक्टर गीता गुप्ता एवं सह-समन्वयक डॉक्टर प्रियंका साहनी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में छात्र कल्याण, शिकायत निवारण, अनुशासन एवं शिष्टाचार, मेंटरशिप समितियों की अध्यक्षा डॉक्टर उपासना गर्ग तथा इंटर्नशिप प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ उपासना गर्ग ने नई छात्राओं को अवगत करवाया कि चाहे वह एक वर्षीय सर्टिफिकेट ले, दो वर्षीय डिप्लोमा करें या तीन वर्षीय डिग्री ले उनके लिए इंटर्नशिप आवश्यक है। एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर सुषमा हुड्डा, महाविद्यालय में मिलने वाले छात्रवृत्तियों एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती नीलम, रेड क्रॉस, रेड रिबन, एवं ड्रग अवेयरनेस सेल तथा एक्सटेंशन गतिविधियों की अध्यक्षा डॉक्टर सीमा दलाल, प्लेसमेंट सेल एवं पर्सनल काउंसलिंग सेल की अध्यक्षा डॉ सुषमा गर्ग, पुस्तकालय अध्यक्षा डॉक्टर पिंकी, एन.एस.एस अध्यक्षा श्रीमती क्रांति एवं एन.सी.सी अध्यक्षा श्रीमती अंजू ने अपने-अपने प्रकोष्ठ एवं समितियां की गतिविधियों के संदर्भ में छात्राओं को अवगत करवाया। महाविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल की अध्यक्षा श्रीमती अंजलि ने उनके संबंध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा डॉ क्यूटी एवं खेलकूद विभाग की अध्यक्षा डॉ मीना ने भी अपने-अपने विभागों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। ओरियंटेशन कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अंत मे श्रीमती नीलम तथा श्रीमती अंजू ने छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण एवं पुस्तकालय का भ्रमण करवाया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस की सफलता में डॉ प्रियंका साहनी के मंच संचालन का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
दिनांक 14 अगस्त, 2025 को ओरियंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन भी प्रथम वर्ष की छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न-विभिन्न प्रकोष्ठ, विभागों एवं समितियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर प्रियंका साहनी ने भी छात्राओं को स्व-रोजगार के बारे में जानकारी दी। श्रीमती अंजलि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया। महाविद्यालय के टाइम टेबल समिति की अध्यक्षा श्रीमती अंजलि एवं श्रीमती अंजू ने छात्राओं को टाइम टेबल के बारे में बताया। छात्राओं को कार्यक्रम में सभी प्रकोष्ठों विभागों एवं समितियां की जानकारी देने के बाद उन्हें प्रश्न पूछने का समय दिया गया। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया एवं अपनी शंकाओं को दूर किया। दो दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का समापन आइक्यूएसी अध्यक्षा डॉक्टर गीता गुप्ता की समापन टिप्पणी के साथ हुआ।