Estd. in 1970

Hindu Kanya Mahavidyalaya, Jind

Affiliated to Chaudhary Ranbir Singh University, Jind
NAAC Accredited(Grade B)
ISO 9001 : 2015 & ISO 14001 : 2015 Certified

Grand event of patriotism poetry and song competition

Welcome to the Blogs.Read and Share with us!

Grand event of patriotism poetry and song competition

हिंदू कन्या महाविद्यालय, जींद में देशभक्ति कविता एवं गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हिंदू कन्या महाविद्यालय, जींद में 13 अगस्त 2025 को हिंदी विभाग की ओर से 'देशभक्ति कविता एवं गीत प्रतियोगिता' का आयोजन बड़े ही उत्साह और देशप्रेम की भावना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना और उन्हें भारतीय संस्कृति एवं स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों से जोड़ना था। प्रतियोगिता का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. सुषमा गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और उसका सफल संचालन सुनिश्चित किया। सह-संयोजिका के रूप में श्रीमती पूनम सिंगरोहा ने प्रतियोगिता की तैयारी और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मोर ने की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा “आज का दिन हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। ऐसे आयोजन छात्राओं में देशप्रेम, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को और गहराई से जगाते हैं”। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं से बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने जोशीले, ओजपूर्ण और भावनात्मक कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं, उनके साहस और बलिदान को शब्दों में पिरोया। वहीं, गीत प्रतियोगिता में छात्राओं की मधुर वाणी और देशभक्ति से भरे बोलों ने वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “सारे जहाँ से अच्छा” जैसे गीतों की गूंज ने सभी के हृदय में एक नई ऊर्जा भर दी।निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, स्वर, भाव और उच्चारण के आधार पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सराहते हुए यह संदेश दिया गया कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म और आचरण में भी झलकनी चाहिए।
कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद पूरे प्रांगण में “भारत माता की जय” के उद्घोष गूंजा ।