Estd. in 1970

Hindu Kanya Mahavidyalaya, Jind

Affiliated to Chaudhary Ranbir Singh University, Jind
NAAC Accredited(Grade B)
ISO 9001 : 2015 & ISO 14001 : 2015 Certified

Har ghar Tiranga Abhiyaan

Welcome to the Blogs.Read and Share with us!

Har ghar Tiranga Abhiyaan

हिंदू कन्या महाविद्यालय, जींद की एन. सी. सी. विगं एवं एन. एस. एस इकाई के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत 14-15 अगस्त, 2025 को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर पूनम मोर एवं संचालन एन. सी. सी. प्रभारी श्रीमती अंजू एवम एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती क्रांति ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें भारतीय नागरिक अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ यात्रा करते हैं और तिरंगा यात्रा से सभी वर्ग, धर्म, और क्षेत्रों के लोग एकजुट होते हैं। यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली और लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए 'घर-घर में तिरंगा लहराएंगे, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे' जैसे नारे लगाए। छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर भी अपलोड किया। 15 अगस्त को जो छात्राएं महाविद्यालय ध्वजारोहण समारोह मे भाग नही ले पाई, उन छात्राओ ने घर पर धवजारोहण कर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। ध्यातव्य है कि 11 अगस्त, 2025 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सी. आर. एस. विश्विद्यालय, जींद द्वारा हरियाणा से जम्मू एवं कश्मीर तक शुुरु की गई तिरंगा यात्रा के अंतर्गत भेजी गई 6 छात्राओं में से हिंदू कन्या महाविद्यालय की 2 छात्राओं कुमारी यशिका और कुमारी नेहा ने भाग लेकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग के सभी कर्मचारियों ने भी इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में तिरंगा लहराते हुए तिरंगा यात्रा में भागिदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर डॉक्टर क्यूटी, श्रीमति रेखा सैनी, श्रीमती पूनम , डॉ मीना, डॉ निकिता शर्मा एवं एन. सी. सी. ट्रेनर कुमारी ज्योति मौजूद रहे।