- प्रेम, स्नेह, सौहार्द, मानवता को बढ़ावा देना ।
- अपने कार्य में पूर्णता प्राप्त करना ।
- ज्ञान प्राप्त कर, विनम्रता बनाये रखना ।
- नवीनतम सुविधाओं को मितव्ययता से प्रयोग करना ।
- शिक्षा के साथ साथ अनेकोनेक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना ।
- आदर्श नागरिक बनकर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सृजन करना ।
- राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक धरोहर के प्रति आदर व आस्था अभिरुचि रखना ।
- मानव एवं अन्य जीव जन्तुओ के पार्टी करुणा एवं प्रेम का भाव बनाये रखना ।
- मानवीय मूल्यों की उपेक्षा न करना ।
- कॉलेज के विकास के लिए सहयोग देने के लिए तत्पर रहना ।
- समाज में हो रहे गलत कार्यो (नारी शोषण , भ्रस्टाचार , अन्धविश्वाश) का जमकर विरोध करना ।
- कर्म ही पूजा है । कड़ा परिश्रम और समानता, समय के उपयोगिता को महत्व देना ।
- कॉलेज के नियमो का शिष्टाचार से पालन करना ।
- कॉलेज के नियम (स्वछता, मोबाइल, छात्रवर्ति, कार्यक्रम प्राध्यापिकाओं का सामान, राष्ट्रीय पर्व में स्वेछा से भाग लेना, सदाचार का प्रयोग ) आदि का ध्यान रखना ।