हिंदू कन्या महाविद्यालय के सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आज Global Covid-19 नामक बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन के आदेशों के पालन करते हुए घर में रहकर अपनी सुरक्षा करें इस समय हम सब आपके साथ हैं।आपकी समय-समय पर पढ़ाई संबंधी समस्याओं का हम ध्यान रख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगी। आपको अपने शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना व परिवार का ध्यान रखना है। परिवार का मनोबल बनाए रखना है। सकारात्मक रहना है और सभी प्रकार से तनाव को भगाना है। अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना है। यदि आपको किसी भी प्रकार की चिंता ,तनाव है या मन में कुछ शंका है तो आप अपनी प्राध्यापिका या मेंटर से संपर्क कर सकते हैं। हमने एक कमेटी भी बनाई है जिसके निम्नलिखित चार सदस्य हैं स्वच्छ रहें सुरक्षित रहें तनाव मुक्त रहें और स्वस्थ रहें।
जिसमें निम्नलिखित प्राध्यापिकाए हैं।
Dr. Sudha Dr. Upasana Dr. Sushma Hooda Dr. Geeta.
Mental HeMalth and Well-Being of the Student
Date of Publish: Tuesday, April 7, 2020